Skip to main content

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka  






सामग्री (Ingredients) :-

  • 1 कप पनीर, टुकडो में कटा हुआ
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 प्याज, टुकडो में कटी हुई
  • 1 लाल शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई
  • 1 हरी शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच कसूरी मेथी
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 कप दही
  • 1/5 चम्मच चाट मसाला
  • 1 चम्मच नीबू का रास
  • 1/4 चम्मच तेल
  • नमक, स्वादानुसार

Paneer Tikka Recipe In Hindi – पनीर टिक्का बनाने की वि​धि :-

1. मेरिनेट बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में दही लें और इस तब तक फेंटें जब तक दही चिकना न हो जाए |

2. अब इस में धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाए |

3. तैयार किये मेरीनेड में पनीर, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च और प्याज डालकर हलके हाथ से मिलाए जिससे सारी सब्जियों पर दही अच्छी तरह लग जाए |

4. इस मिश्रण को एक से दो घंटे के लिए मेरिनेड करने के लिए रख दें या इसे ढंककर एक रात के लिए फ्रिज में रखिये |

5. अब एक टूथपिक या सीख पर हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, प्याज, पनीर और लाल शिमला मिर्च को इसी क्रम लगाइए |

6. नॉन-स्टिक तवा पर 8 से 10 चम्मच तेल डालकर मध्यम आँच पर गरम कर लें | जब तवा गरम होने पर सीख पे लगे पनीर और बाकी सब्जियों को हल्का सेक लें |

7. सेकते समय टूथपिक या सीख को चारों तरफ घुमाते हुए तब तक पकाइए जब तक पनीर और बाकी सब्जियाँ हलके ब्राउन रंग की न हो जाए |

8. इसमें लगभग 4 से 5 मिनट लगेंगे |

9. बनकर तैयार है (Paneer tikka recipe without oven) अब इसे सर्व कर सकते हैं |

10. एक प्लेट लीजिये और सबसे नीचे वाली सब्जी को पकड़कर टूथपिक या सीख को सरका कर निकाल लीजिये | ऊपर से और निम्बू का रस और आधा चम्मच चाट मसाला पाउडर छिड़क कर कतरे हुए प्याज़ से सजाइए और परोसे | 

Comments

Popular posts from this blog

वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi

 वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi  सामग्री (Ingredients) :- तेल – 2 बड़े चम्मच बारीक़ कटे हुयी प्याज – 1 कटा हुआ बीन्स – 5 बारीक़ कटी हुयी शिमला मिर्च – 1/2 बारीक़ कटी हुयी मिर्च – 3 बारीक़ कटी हुयी गाजर – 1 गोबी – 1/2 cup अदरक लहसुन पेस्ट – 1 tsp काली मिर्च – 1/2 tsp स्वादानुसार नमक सोया सोस – 1/2 tsp विनेगेर – 1/2 tsp स्प्रिंग रोल – 2 tbsp मेदा -1 cup नमक – 1/2 चम्मच पानी – 1 कप बेकिंग सोडा – 2 pinch कॉर्न फलैक्स – 1 cup मेदा – 1/2 cup वेज स्प्रिंग रोल बनाने की विधि  ( How to make veg spring rolls in hindi) :-  स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सबसे पहले हम स्वादिष्ट वेज स्टफिंग बनाएंगे और इसके लिए गैस पर एक पैन रखें और इसमें 2 टेबलस्पून तेल डालें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें।  तेल के गर्म हो जाने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें और कुछ देर भूनें। अब इसमें 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 से 6 फ्रेंच बीन्स, 1/2 कटी हुई शिमला मिर्च, 3 कटी हुई हरी मिर्च, 1 कटी हुई गाजर, 1/2 कप गोभी डालें और मध्यम आंच पर सब कुछ भून लें। अब इसमें 1/2 टीस

आलू समोसा रेसिपी (Aloo samosa Recipe)

आलू समोसा रेसिपी (Aloo samosa Recipe in hindi ) :- समोसा बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री/ Important ingredients for Samosa: समोसे की लोई बनाने की सामग्री: 2 दो कप के लगभग मैदा 4 चार चम्मच घी (मोयन के लिए) 1 एक छोटा चम्मच अजवाइन 1/2 आधा छोटा चम्मच नमक पानी (मैदे को गूंथने के लिए)  समोसे की स्टफिंग के लिए सामग्री: 4 बड़े साइज के आलू 1/2 आधा कप के लगभग हरे मटर (उबले हुए) 2 छोटा चम्मच हरा धनिया (बिल्कुल बारीक बारीक कटा हुआ) 1 एक छोटा चम्मच पुदीना पत्ता (बिल्कुल बारीक बारीक कटा हुआ) 3 तीन से 4 चार हरी मिर्च (बिल्कुल बारीक बारीक कटी हुई) 1/2 आधा छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस/ ग्रेड किया हुआ) 1 एक मीडियम साइज का प्याज (बिल्कुल बारीक बारीक कटा हुआ) 2 दो चम्मच सादा तेल 1 एक छोटा चम्मच साबुत जीरा 1/2 आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर 1/2 आधा छोटा चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा जीरा पाउडर 1/3 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला पाउडर 1/2 आधा छोटा चम्मच अमचूर पाउडर या अनारदाना पाउडर 1/2 आधा छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर स्वाद अनुसार भर नमक समोसे को फ्राई करने के लिए तेल