Skip to main content

Mother's Day 2023 - मदर्स डे पर माँ को देना है मीठा सरप्राइज तोह अपने हाथो से तैयार करे ये स्पेशल केक

Mother's Day 2023 - मदर्स डे पर माँ को देना है मीठा सरप्राइज तोह अपने हाथो से तैयार करे ये स्पेशल केक 



वैसे तो मां का कोई एक खास दिन नहीं होता है क्योंकी मां अपने आप में ही इतनी खास होती हैं। लेकिन फिर भी उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए साल में एक दिन मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस बार 14 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। लोग इस दिन को लेकर काफी उत्सुक होते हैं। अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए अलग अलग तरह से मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। कोई माँ को घूमने ले जाता है, तो कोई उन्हें खास गिफ्ट लाकर देता है।

वैसे अगर आप अपनी माँ को मदर्स डे पर खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें खास केक बनाकर खिलाइये। हर बार हमारे बर्थडे पर या और किसी ऑकेशन पर हमेशा मां ही सबसे लिए केक बना कर तैयार करती हैं। लेकिन मदर्स डे के मौके पर आप उनके लिए केक बना सकते हैं। हम आपको आज जिस केक की रेसिपी बता रहे हैं, उसे बनाना बहुत ही आसान है। यकीनन आपकी मां को ये सबसे प्यारा तोहफा लगेगा। तो चलिए जानते हैं कप केक बनाने की रेसिपी।


  सामग्री (INGREDIENTS) :-

  • 1 कप मैदा
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 3/4 पीसी हुई चीनी
  • आधा टेबलस्पून कोको पाउडर
  • आधा टीस्पून वनीला एसेंस
  • नमक वाला बटर 2 छोटा चम्मच
  • 3/4 दूध
  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर


कैसे बनाये (How to Make) :-


  • कप केक बनाने के लिए सबसे पहले आप ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें।
  • फिर आप एक बाउल लें और उसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर और चीनी डालकर मिला लें।
  • अब इसमें सॉफ्ट बटर, वनीला एसेंस, कॉफी पेस्ट और दूध मिलाकर थोड़ा चिकना मिश्रण तैयार कर लें।
  • पेस्ट को तब तक मिलाते रहें, जब तक ये फाइन मिश्रण के रूप में तैयार ना हो जाए। ध्यान रहे इसमें लम्स ना पड़े।
  • अच्छे से चिकना हो जाने पर अब इस मिश्रण को आप सांचे में डालें और 180 डिग्री पर बेक करें, यानी तकरीबन 15 से 20 मिनट।
  • बीच-बीच में आप केक में तूथपिक डालकर उसे चेक करते रहे कि वो अच्छे से बाके हो रहा है या नहीं।
  • जब टूटपिक आसानी से बिना कहीं चिपके बाहर आ जाएं, मतलब आपका केक बनकर तैयार है।
  • अब केक को बाहर निकालकर उसे ठंडा होने दें।
  • अच्छे से जब ठंडा हो जाए, तो उस पर आप अपनी पसंद के हिसाब से फ्रॉस्टिंग करें।
  • इस तरह आपका केक बनकर पूरी तरह से तैयार है।

Comments

Popular posts from this blog

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka   सामग्री (Ingredients) :- 1 कप पनीर, टुकडो में कटा हुआ 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 प्याज, टुकडो में कटी हुई 1 लाल शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई 1 हरी शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच कसूरी मेथी 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर 1 कप दही 1/5 चम्मच चाट मसाला 1 चम्मच नीबू का रास 1/4 चम्मच तेल नमक, स्वादानुसार Paneer Tikka Recipe In Hindi –  पनीर टिक्का  बनाने की वि​धि :- 1. मेरिनेट बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में दही लें और इस तब तक फेंटें जब तक दही चिकना न हो जाए | 2. अब इस में धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाए | 3. तैयार किये मेरीनेड में पनीर, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च और प्याज डालकर हलके हाथ से मिलाए जिससे सारी सब्जियों पर दही अच्छी तरह लग जाए | 4. इस मिश्रण को एक से दो घंटे के लिए मेरिनेड करने के लिए रख दें या इसे ढंककर एक रात के लिए फ्रिज म...

पनीर पसंदा बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी (How to make paneer pasanda in hindi)

पनीर पसंदा बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी (How to make paneer pasanda in hindi)  सामग्री (Ingredients) :- पनीर- 250 ग्राम मैदा- 2 टेबल स्पून काजू- 8 से 10 बादाम- 8 से 10 पिस्ता कतरन- 1 टी स्पून किशमिश- 1 टेबल स्पून अदरक पेस्ट- 1 टी स्पून टमाटर- 4 से 5 क्रीम- 1 कप कसूरी मेथी- 1 टी स्पून हींग- 1 चुटकी जीरा- 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर- 1/4 टी स्पून हल्दी- 1/4 टी स्पून गरम मसाला- 1/4 टी स्पून हरी मिर्च- 2 से 3 हरा धनिया कटा- 2 टेबल स्पून तेल-  जरुरत के मुताबिक नमक-  स्वादानुसार पनीर पसंदा बनाने की विधि (Steps to make paneer pasanda) :- सबसे पहले पनीर पसंदा बनाने के लिए पनीर के आधा इंच मोटे और डेढ़ इंच चौड़े चौकोर टुकड़े काट लें। इसके बाद इन टुकड़ों को बीच में से डाइगोनल काटते हुए तिकोने टुकड़े कर लें। सारे पनीर के इसी तरह टुकड़े कर लें। अब काजू, बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया काट लें। अब स्टफिंग के लिए थोड़ा सा पनीर लेकर उसे क्रम्बल कर लें। इसके बाद उसमें बारीक कटे काजू, बादाम मिक्स कर दें। इसके बाद इसमें...

वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi

 वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi  सामग्री (Ingredients) :- तेल – 2 बड़े चम्मच बारीक़ कटे हुयी प्याज – 1 कटा हुआ बीन्स – 5 बारीक़ कटी हुयी शिमला मिर्च – 1/2 बारीक़ कटी हुयी मिर्च – 3 बारीक़ कटी हुयी गाजर – 1 गोबी – 1/2 cup अदरक लहसुन पेस्ट – 1 tsp काली मिर्च – 1/2 tsp स्वादानुसार नमक सोया सोस – 1/2 tsp विनेगेर – 1/2 tsp स्प्रिंग रोल – 2 tbsp मेदा -1 cup नमक – 1/2 चम्मच पानी – 1 कप बेकिंग सोडा – 2 pinch कॉर्न फलैक्स – 1 cup मेदा – 1/2 cup वेज स्प्रिंग रोल बनाने की विधि  ( How to make veg spring rolls in hindi) :-  स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सबसे पहले हम स्वादिष्ट वेज स्टफिंग बनाएंगे और इसके लिए गैस पर एक पैन रखें और इसमें 2 टेबलस्पून तेल डालें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें।  तेल के गर्म हो जाने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें और कुछ देर भूनें। अब इसमें 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 से 6 फ्रेंच बीन्स, 1/2 कटी हुई शिमला मिर्च, 3 कटी हुई हरी मिर्च, 1 कटी हुई गाजर, 1/2 कप गोभी डालें और मध्यम आंच पर सब कुछ भ...