Skip to main content

घर पर बनाये Cafe जैसा वर्जिन मोजितो - Lemon and Mint Mojito Recipe

वर्जिन मोजितो - How to make Lemon and Mint Mojito at Home 




गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में बस दिल करता है कुछ ऐसा पिए जिससे तरोताजा महसूस हो। इसके लिए सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वो है नींबू का पानी और पुदिना। कई बार आप जब बाहर कुछ खाने पीने जाते होंगे लेमन मोजिटो मॉकटेल या मिन्ट मोजिटो मॉकटेल ऑर्डर करते होंगे। आज हम आपको इसे घर पर ही बनाने का आसान तरीका बताएंगे। इसे आप गर्मी में घर में आए मेहमानों को भी सर्व कर सकती हैं। आइए जानते हैं मिंट और लेमन मोजिटो बनाने का तरीका...


‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗‗


सामग्री (Ingredients) for लेमन मोजिटो :-

  1. नींबू की 4-5 स्लाइस
  2. 8 पुदीना पत्ती
  3. 45 एमएल शुगर सिरप 
  4. 7 ड्रॉप्स मोजीटो मिंट
  5. 500 एमएल सोडा
  6. स्वादानुसार नींबू का रस
  7. क्रश किए हुए बर्फ



लेमन मोजिटो बनाने की विधि (How to make Lemon Mojito) :-

  1. लेमन मोजिटो बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को छोटे टुकड़ों मे काट लें और बीज वाला भाग निकाल लें। 
  2. अब एक ग्लास में चीनी, नींबू और पुदीने की पत्त्तीयों को डालकर अच्छे से कूठ लें। 
  3. इसके बाद इसमें कुचली हुई बर्फ और नींबू का रस डालें। 
  4. अब इसमें ऊपर से सोडा डालें और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। 
  5. आपका लेमन मोजिटो बनकर तैयार है। 
  6. ठंड़ा ठंड़ा इसे सर्व करें।



सामग्री (Ingredients) for मिन्ट मोजिटो मॉकटेल :-

  1. 1/2 कप ताजे पुदीने के पत्ते 
  2. 1 नींबू
  3. 4 टेबल स्पून शुगर
  4. 8 पेपरमिंट फ्लेवर की कैंडी
  5. क्रशड आईस- 1 कप
  6. लेमनेड- 2 कप



मिन्ट मोजिटो मॉकटेल बनाने की विधि (How to make Mint Mojito) 

  1. मिन्ट मोजिटो मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को आठ टुकड़ों में काटें और उसमें से बीज वाला भाग निकाल लें। 
  2. अब पूदीने के पत्तों और नींबू के टूकड़ों को कूट लें। एक गिलास में इन्हें डालें और चीनी मिलाएं। 
  3. आधे नींबू को ग्लास के रिम पर घेर दें। इसे पीसे हुए पेप्परमिंट कैंडी में डिप करें। 
  4. आपका ग्लास रेडी है।



मोजितो के गिलास को सजाये (Garnish It With) :-

अब बचे हुए नींबू के आधे भाग को पतला-पतला स्लाइस कर लें। क्रश किए हुए बर्फ को ग्लास में डालें। फिर ग्लास में क्रश किए हुए पुदीने और नींबू को डालें। अब ऊपर से लेमनेड डालें और मिलाएं। पुदीने के पत्तियां और नींबू के स्लाइस रिम पर रखकर सर्व करें। लेकिेन इसे ठंडा ही पीए तभी इसका मजा है।

Comments

Popular posts from this blog

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka

तवा पनीर टिक्का रेसिपी - How to make tawa paneer tikka in hindi - Lajawab panner tikka   सामग्री (Ingredients) :- 1 कप पनीर, टुकडो में कटा हुआ 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 प्याज, टुकडो में कटी हुई 1 लाल शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई 1 हरी शिमला मिर्च, टुकडो में कटी हुई 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच कसूरी मेथी 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर 1 कप दही 1/5 चम्मच चाट मसाला 1 चम्मच नीबू का रास 1/4 चम्मच तेल नमक, स्वादानुसार Paneer Tikka Recipe In Hindi –  पनीर टिक्का  बनाने की वि​धि :- 1. मेरिनेट बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में दही लें और इस तब तक फेंटें जब तक दही चिकना न हो जाए | 2. अब इस में धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाए | 3. तैयार किये मेरीनेड में पनीर, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च और प्याज डालकर हलके हाथ से मिलाए जिससे सारी सब्जियों पर दही अच्छी तरह लग जाए | 4. इस मिश्रण को एक से दो घंटे के लिए मेरिनेड करने के लिए रख दें या इसे ढंककर एक रात के लिए फ्रिज म...

पनीर पसंदा बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी (How to make paneer pasanda in hindi)

पनीर पसंदा बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी (How to make paneer pasanda in hindi)  सामग्री (Ingredients) :- पनीर- 250 ग्राम मैदा- 2 टेबल स्पून काजू- 8 से 10 बादाम- 8 से 10 पिस्ता कतरन- 1 टी स्पून किशमिश- 1 टेबल स्पून अदरक पेस्ट- 1 टी स्पून टमाटर- 4 से 5 क्रीम- 1 कप कसूरी मेथी- 1 टी स्पून हींग- 1 चुटकी जीरा- 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर- 1/4 टी स्पून हल्दी- 1/4 टी स्पून गरम मसाला- 1/4 टी स्पून हरी मिर्च- 2 से 3 हरा धनिया कटा- 2 टेबल स्पून तेल-  जरुरत के मुताबिक नमक-  स्वादानुसार पनीर पसंदा बनाने की विधि (Steps to make paneer pasanda) :- सबसे पहले पनीर पसंदा बनाने के लिए पनीर के आधा इंच मोटे और डेढ़ इंच चौड़े चौकोर टुकड़े काट लें। इसके बाद इन टुकड़ों को बीच में से डाइगोनल काटते हुए तिकोने टुकड़े कर लें। सारे पनीर के इसी तरह टुकड़े कर लें। अब काजू, बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया काट लें। अब स्टफिंग के लिए थोड़ा सा पनीर लेकर उसे क्रम्बल कर लें। इसके बाद उसमें बारीक कटे काजू, बादाम मिक्स कर दें। इसके बाद इसमें...

वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi

 वेज स्प्रिंग रोल्स रेसिपी इन हिंदी - Veg Spring Rolls Recipe In Hindi  सामग्री (Ingredients) :- तेल – 2 बड़े चम्मच बारीक़ कटे हुयी प्याज – 1 कटा हुआ बीन्स – 5 बारीक़ कटी हुयी शिमला मिर्च – 1/2 बारीक़ कटी हुयी मिर्च – 3 बारीक़ कटी हुयी गाजर – 1 गोबी – 1/2 cup अदरक लहसुन पेस्ट – 1 tsp काली मिर्च – 1/2 tsp स्वादानुसार नमक सोया सोस – 1/2 tsp विनेगेर – 1/2 tsp स्प्रिंग रोल – 2 tbsp मेदा -1 cup नमक – 1/2 चम्मच पानी – 1 कप बेकिंग सोडा – 2 pinch कॉर्न फलैक्स – 1 cup मेदा – 1/2 cup वेज स्प्रिंग रोल बनाने की विधि  ( How to make veg spring rolls in hindi) :-  स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सबसे पहले हम स्वादिष्ट वेज स्टफिंग बनाएंगे और इसके लिए गैस पर एक पैन रखें और इसमें 2 टेबलस्पून तेल डालें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें।  तेल के गर्म हो जाने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें और कुछ देर भूनें। अब इसमें 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं और 5 से 6 फ्रेंच बीन्स, 1/2 कटी हुई शिमला मिर्च, 3 कटी हुई हरी मिर्च, 1 कटी हुई गाजर, 1/2 कप गोभी डालें और मध्यम आंच पर सब कुछ भ...